१.शादी के अगले दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा…
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को ?
पति ने बोला … इसने मेरी चाय में ताबीज़ डाला है मुझे बस में करने के लिए ! मुझे मेरी माँ से दूर करना चाहती है।
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली वो ताबीज़ नहीं Tea Bag है गंवार कहीं के
२.एक व्यक्ति भगवान से बोला – भगवान् भारत से अमेरिका तक पक्की सड़क बना दीजिए।
भगवान: कठिन है कुछ और मांग लो..!
व्यक्ति: तो फिर आप मेरी पत्नी को समझदार और आज्ञाकारी बना दीजिए.
भगवान: सड़क सिंगल बनानी है अथवा डबल?
३. एक बुड्ढे आदमी ने सोंचा कि मेरी बीवी की शायद सुनने की शक्ति कम हो गयी है …..!!
एक दिन चेक करने के लिए उसके पीछे गया और बोला ….!
बुड्ढा : जानू क्या तुम मुझे सुन रही हो … ??
कोई जवाब नहीं आया ,
बुड्ढा : जानू क्या तुम मुझे सुन रही हो … ??
कोई जवाब नहीं आया ,
वो थोड़ा और आगे गया और फिर बोला
बुड्ढा : जानू क्या तुम मुझे सुन रही हो … ??
इस बार भी कोई जवाब नहीं आया
इस बार भी कोई जवाब नहीं आया
बुड्ढा : जानू क्या तुम मुझे सुन रही हो … ??
बुढ़िया चिल्लाते हुए : पागल बुढ़वे ,
ये मैं तीसरी बार हाँ बोल रही हूँ ..!!
ये मैं तीसरी बार हाँ बोल रही हूँ ..!!
४. संता ने एक बार बंता को दावत देने की सोची. वह बंता के पास गया और बोला: आपको खाने में क्या पसंद है?
बंता: मछली.
संता: लेकिन, मेरी बीवी को तो मछली पकाना नहीं आता.
इस पर बंता ने एक कागज पर मछली पकाने का तरीका लिख दिया. संता मछली खरीद कर घर जा रहा था. रास्ते में एक चील मछली को झपट कर ले गई.
इस पर वह बोला: ले जा, ले जा…. रेसिपी तो मेरे पास है, पकाएगी कैसे?
५. घोर अन्याय
मंगलसूत्र खीचने वाले को तीन साल की कैद ओर
मंगलसूत्र पहनाने वाले को उम्रकैद……
मंगलसूत्र पहनाने वाले को उम्रकैद……
६. संता ने एक खूबसूरत लड़की को देखा और फिर उसने जाकर उस लड़की को किस कर लिया.
लड़की: स्टूपिड, व्हाट आर यू डूइंग…?
संता: बी.कॉम फाइनल ईयर
७. पति: तुमको खाना बनाना भी नहीं आता क्या? क्या गोबर बनाकर रखा है?
पत्नी: ओ मेरे राम जी, इस इंसान ने हर चीज टेस्ट कर रखी है
८. शादी के काफी दिनों बाद एक रात पति-पत्नी में बहस हो रही थी.
पति:अगर तुम्हें खाना बनाना आता तो मैं आया की छुट्टी कर देता
पत्नी: अगर तुम्हें प्यार करना आता तो मैं ड्राइवर की छुट्टी कर देती
९.
लड़की को डोली में बिठाया, डोली पचास कदम ही चली थी के दुल्हन भागती हुई वापिस आई, सब हैरान परेसान लेकिन दुल्हन इन् सबसे बेखबर भागती हुई अपने कमरे की तरफ गयी
चिंतित माँ बेटी के पीछे पीछे
माँ: क्या हुआ बेटी ? इस तरह वापिस लौटना अशुभ होता है
बेपरवाह दुल्हन : आपको शुभ-अशुभ की पड़ी है … यहाँ मेरे फ़ोन का चार्जर रह गया था
No comments:
Post a Comment